• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prashant Kishor health deteriorated, he was taken to Medanta Hospital
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (13:33 IST)

प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल ले जाया गया

प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल ले जाया गया - Prashant Kishor health deteriorated, he was taken to Medanta Hospital
Prashant Kishor health deteriorated: आमरण अनशन के दौरान पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार किए गए जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उनके आवास पर एक एम्बुलेंस पहुंची थी और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मेदांता अस्पताल लेकर गए। हालांकि प्रशांत किशोर की हालत कैसी है, इस बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
 
‍बिना शर्त जमानत : उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर को पुलिस ने अनशन स्थल से ही उठा लिया था। उन्होंने पुलिस पर थप्पड़ मारने का आरोप भी लगाया था। प्रशांत को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां 25 हजार के बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी गई थी, लेकिन बॉन्ड नहीं भरने के कारण उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें बिना शर्त जमानत पर छोड़ दिया गया था। ALSO READ: प्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली जमानत, बेल बॉन्ड भरने से किया था इनकार
 
प्रतिबंधित जगह पर अनशन का आरोप : पहले उन्हें सशर्त जमानत दी गई थी, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया था, लेकिन देर शाम कोर्ट ने अपने फैसले में बदलाव करते हुए उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत दे दी। प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में प्रतिबंधित जगह पर अनशन करने का आरोप था। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। ALSO READ: पटना में BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज, आंदोलन में कूदे प्रशांत किशोर पर केस दर्ज  
 
क्या कहा था प्रशांत किशोर ने : प्रशांत किशोर ने कहा था कि गांधी मैंदान एक पब्लिक प्रॉपर्टी है। वहां जाकर अपने मन की बात रखना और जिस बिहार में गांधी ने सत्याग्रह किया, अगर वहां सत्याग्रह करना गुनाह है तो हमें वो गुनाह मंजूर है। प्रशांत बीपीएससी में धांधली के आरोपों के बीच अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन कर रहे हैं। प्रशांत ने बृहस्पतिवार को पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन शुरू किया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
2024 में इंदौरियों ने छलकाए करोड़ों के ‘जाम’, पी गए 6.14 करोड़ लीटर शराब, तोड़ दिए पिछले साल के रिकॉर्ड