बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prashant Kishor made a new revelation about Jan Suraj Party
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 25 अगस्त 2024 (20:44 IST)

जन सुराज पार्टी को लेकर प्रशांत किशोर ने किया नया खुलासा

जन सुराज पार्टी को लेकर प्रशांत किशोर ने किया नया खुलासा - Prashant Kishor made a new revelation about Jan Suraj Party
Prashant Kishor made a new revelation about Jan Suraj Party : जन सुराज अभियान को राजनीतिक दल की शक्ल देने में जुटे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर विभिन्न सामाजिक समूहों को पार्टी में समान प्रतिनिधित्व देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ताकि पार्टी को किसी विशेष मतदाता समूह से जोड़ने की किसी भी संभावित अवधारणा को दूर रखा जा सके।
जन सुराज के प्रतिनिधियों ने कहा कि नए दल की स्थापना दो अक्टूबर को होगी, जिसकी केंद्रीय समिति में 25 सदस्य होंगे। इनमें सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक समुदाय के पांच-पांच सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि 25 सदस्य एक वर्ष के कार्यकाल के लिए पार्टी के नेता का चुनाव करेंगे तथा सबसे वंचित समुदाय के प्रतिनिधि को पहला कार्यकाल मिलेगा, उसके बाद अन्य समुदायों के प्रतिनिधि को यह पद मिलेगा। किशोर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं होंगे और अपने गृह राज्य में अपना पदयात्रा जारी रखेंगे।
किशोर चाहते हैं कि 2025 के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नई पार्टी पूरी तरह से अपनी जड़ें जमा ले। हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार, अभियान का कोई भी संस्थापक सदस्य जिसके पास कम से कम 5000 प्रस्तावक हों, वह पार्टी की केंद्रीय समिति का सदस्य बनने के लिए चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बन सकता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी की मिस इंडिया वाली लिस्ट पर बवाल, क्या बोली BJP