शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No Dalit In Miss India, Says Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 25 अगस्त 2024 (21:49 IST)

राहुल गांधी की मिस इंडिया वाली लिस्ट पर बवाल, क्या बोली BJP

राहुल गांधी की मिस इंडिया वाली लिस्ट पर बवाल, क्या बोली BJP - No Dalit In Miss India, Says Rahul Gandhi
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उस टिप्पणी की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा है कि मिस इंडिया सूची में कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी नहीं हैं। भाजपा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता हाशिये पर पड़े वर्गों के सशक्तीकरण जैसे गंभीर मुद्दे की बहस को कमजोर न करें।
सत्तारूढ़ पार्टी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले ही गांधी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक कार्यक्रम में देशव्यापी जाति जनगणना की मांग करते हुए कहा था कि उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता विजेताओं की पुरानी सूची देखी, लेकिन उनमें कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी नहीं मिला।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी, आप विपक्ष के नेता हैं। आप ओबीसी की बात करते हैं। यह अच्छी बात है। यह आपका अधिकार है, लेकिन आप इस बहस की सीमा को और कहां तक गिराएंगे? प्रसाद ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और चर्चा की ‘‘मर्यादा’’ बरकरार रखी जानी चाहिए।
 
भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी, मैं किसी भी मुद्दे को उठाने के आपके अधिकार पर सवाल नहीं उठाता। लेकिन, अगर आप ओबीसी को सशक्त बनाने की बात कर रहे हैं, तो क्या आपको नहीं लगता कि आपको बहस की मर्यादा बनाए रखने की जरूरत है।’’
राहुल गांधी पर हमला करते हुए प्रसाद ने कहा कि वह इस बात पर ध्यान दें कि अल्पसंख्यक समुदाय से कई योग्य प्रतिभागी मिस वर्ल्ड तक पहुंचे हैं, जैसे रीता फारिया और डायना हेडन।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया है कि एक या दो सिख प्रतियोगी भी वहां पहुंचे हैं, अन्य लोग भी जा रहे हैं। लेकिन, यहां बड़ा सवाल यह है कि आप (राहुल गांधी) इस बहस को किस नजरिए से देखना चाहते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी, इस बहस को कमजोर नहीं कीजिए।  भाषा
ये भी पढ़ें
Israel और Hezbollah के बीच युद्ध तेज, 320 ड्रोन हमले के जवाब में इजराइल की 100 से ज्यादा ठिकानों पर एयरस्ट्राइक