Israel और Hezbollah के बीच युद्ध तेज, 320 ड्रोन हमले के जवाब में इजराइल की 100 से ज्यादा ठिकानों पर एयरस्ट्राइक
Israel-Hezbollah cross-border strikes : इजराइल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच भीषण जंग के हालात बने हुए हैं। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर ड्रोन से एक साथ 320 हमले किए और 11 मिलिट्री ठिकानों को टारगेट किया। इसके जवाब में इजराइल ने भी लेबनान में 100 से ज्यादा ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह ने इजराइल के खिलाफ जवाबी हमले शुरू किए हैं, लेकिन वह अपने इच्छित लक्ष्यों को हासिल करने में सफल नहीं हुआ है। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता अविचाय एड्रै ने रविवार को रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक से ये बातें कहीं।
एड्रै ने कहा कि अपने कमांडरों में से एक फुआद शुक्र की हत्या के जवाब में हिजबुल्लाह ने हमले किये, लेकिन अपने लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ। कुछ नागरिक क्षेत्रों में मामूली नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकांश लक्ष्यों को रोक दिया गया। इसके लिए विमानन, नौसेना और वायु रक्षा प्रणालियों का उपयोग किया गया और लक्ष्यों को नष्ट होने से रोक दिया गया। हिजबुल्लाह और इजराइल दोनों ओर से रविवार को रॉकेट दागे गए।
हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने पिछले महीने बेरूत में वरिष्ठ कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के प्रतिशोध में इजराइल की ओर 320 से अधिक रॉकेट और कई ड्रोन दागे। वहीं, इज़रायली सेना ने कहा कि लगभग 100 युद्धक विमानों ने उत्तरी और मध्य इज़रायल पर निशाना साधते हुए हिज़्बुल्लाह के 1,000 से अधिक प्रक्षेपास्त्रों को तबाह किया। इनपुट एजेंसियां (प्रतीकात्मक चित्र)