• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bangladesh political crisis 12 bangladeshi arrested in tripura for illegally entering india
Written By
Last Modified: अगरतला , रविवार, 25 अगस्त 2024 (23:33 IST)

त्रिपुरा में 12 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सीमा पर लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिश

त्रिपुरा में 12 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सीमा पर लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिश - bangladesh political crisis 12 bangladeshi arrested in tripura for illegally entering india
bangladesh political crisis  : पश्चिमी त्रिपुरा जिले में शनिवार से अब तक दो स्थानों से कुल 12 बांग्लादेशी नागरिकों और उनके एक भारतीय मददगार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पश्चिमी त्रिपुरा जिले के बामुतिया क्षेत्र से सात बांग्लादेशी नागरिकों को उनके भारतीय सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया।
 
लेफुंगा थाने के प्रभारी अधिकारी सहदेव दास ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस की एक टीम ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बेरीमुरा इलाके से सात विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि वे भारत यात्रा के लिए वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद सभी सातों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
दास ने कहा कि हमने बांग्लादेशी नागरिकों की मदद करने के आरोप में एक भारतीय ऑटो चालक जीबान बैश को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।’’
 
शनिवार को एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अगरतला के बाहरी इलाके लंकामुरा से पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। पश्चिम अगरतला थाने के प्रभारी अधिकारी परितोष दास ने रविवार को कहा, "सीमा पर गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां देखीं और बिना पासपोर्ट के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में उन्हें हिरासत में ले लिया।’’
 
दास ने कहा, ‘‘बाद में सभी बांग्लादेशी नागरिकों को हमारे हवाले कर दिया गया। उन्हें भारतीय पासपोर्ट अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भाषा
ये भी पढ़ें
caste census : कोई भी शक्ति जाति जनगणना नहीं रोक सकती, राहुल गांधी का दावा