गुरुवार, 12 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Irans Zarif resigns from post as vice president for strategy, days after appointment
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2024 (17:20 IST)

इजराइल-अमेरिका तनाव के बीच ईरान के उपराष्ट्रपति का इस्तीफा, बोले- मुझे शर्म आ रही है

इजराइल-अमेरिका तनाव के बीच ईरान के उपराष्ट्रपति का इस्तीफा, बोले- मुझे शर्म आ रही है - Irans Zarif resigns from post as vice president for strategy, days after appointment
Irans Vice President resign : इजराइल से जारी तनातनी के बीच ईरान के उप राष्ट्रपति जावेद जरीफ ने कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे के कई कारण बताए हैं। इनमें सबसे प्रमुख बात यह है कि वे नए मंत्रिमंडल के सदस्यों की नियुक्ति से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आ रही है कि मैं उम्मीदवार के चयन के लिए जिम्मदेार समिति की राय को लागू नहीं कर सका और महिलाओं, युवाओं और दूसरों समूहों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं कर सका, जैसा कि मैंने वादा किया था। जावेद जरीफ ने 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते पर दुनिया के शक्तिशाली देशों से बातचीत की थी।
उन्होंने सोमवार को घोषणा की है कि उन्होंने उप राष्ट्रपति के रूप में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। जरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैंने पिछले हफ्ते रणनीतिक मामलों के लिए वाइस प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया। ईरान में हाल ही में हुए चुने चुनावों में सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने जीत दर्ज की थी। पेजेशकियन ने जरीफ को 2 हफ्ते ही उप राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी थी।

जरीफ ने अपने इस्तीफे के कई कारण बताए हैं। जरीफ हाल में बनाए गए मंत्रिमंडल से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आ रही है कि मैं उम्मीदवारों के चयन के लिए जिम्मेदार समिति की राय को लागू नहीं कर सका और महिलाओं, युवाओं और दूसरे समूहों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं कर सका, जैसा कि मैंने वादा किया था।

जरीफ ने बताया कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद उन्हें दबाव का भी सामना करना पड़ा क्योंकि उनके बच्चों के पास अमेरिकी नागरिकता है। उन्होंने कहा कि मेरा संदेश प्रिय डॉ. पेजेशकियन के साथ खेद या निराशा के विरोध का संकेत नहीं है। बल्कि इसका मतलब रणनीतिक मामलों के लिए उपराष्ट्रपति के रूप में उन्हें उनकी उपयोगिता पर शक हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वे शिक्षा जगत में वापस लौटेंगे और ईरान की घरेलू राजनीति पर कम ध्यान देंगे। उदारवादी राष्ट्रपति हसन रूहानी की सरकार में 2013 और 2021 के बीच ईरान के शीर्ष राजनयिक रहे ज़रीफ़ को 2015 के समझौते पर बातचीत के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली थी। पेजेशकियन ने रविवार को अपनी कैबिनेट को मंजूरी के लिए संसद में पेश किया। इसमें एक महिला भी शामिल थीं। प्रस्तावित सूची की ईरान के सुधारवादी खेमे के कुछ लोगों ने आलोचना की। लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की सरकार से रूढ़िवादियों को शामिल करने की आलोचना भी की है। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
US Election : अमेरिका में दिलचस्प हुआ चुनाव, कमला हैरिस ने लोकप्रियता में हासिल की बढ़त, डोनाल्ड ट्रंप को छोड़ा पीछे