• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
  4. BJP's letter to Election Commission, will Haryana elections be postponed?
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (16:15 IST)

भाजपा का चुनाव आयोग को पत्र, क्या टल जाएगा हरियाणा चुनाव?

भाजपा ने छुट्टियों का हवाला देकर EC से विधानसभा चुनाव टालने का आग्रह किया

भाजपा का चुनाव आयोग को पत्र, क्या टल जाएगा हरियाणा चुनाव? - BJP's letter to Election Commission, will Haryana elections be postponed?
चंडीगढ़। भाजपा (BJP) की हरियाणा इकाई ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया है। पार्टी ने चुनाव तिथि से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए कहा है कि इससे मतदान प्रतिशत कम हो सकता है।
 
शनिवार को प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख ने आयोग को पत्र भेजा है। हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने पुष्टि की कि आयोग को शुक्रवार को ई-मेल के माध्यम से पत्र की एक प्रति प्राप्त हुई है। अग्रवाल ने कहा कि हमें प्रदेश भाजपा से पत्र मिला है और हमने इसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। 
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य वरिंदर गर्ग ने कहा कि हमने तर्क दिया है कि 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले सप्ताहांत पर छुट्टी है और उसके बाद कुछ छुट्टियां हैं जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है, क्योंकि लोग लंबे सप्ताहांत पर छुट्टी पर चले जाते हैं।
 
गर्ग ने शनिवार को फोन पर कहा कि हमने इस संबंध में आयोग को पत्र लिखा है। बेहतर मतदान प्रतिशत के लिए, छुट्टियों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद कोई भी नई तारीख ठीक रहेगी। उन्होंने कहा कि शनिवार (28 सितंबर) को अनेक लोगों के लिए अवकाश रहता है जबकि रविवार को भी अवकाश है। 1 अक्टूबर को राज्य में चुनाव अवकाश है, इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, जो अवकाश है और 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के कारण भी अवकाश है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta