रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bail to asaram from supreme court
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (13:17 IST)

आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 31 मार्च तक जमानत

supreme court
asaram news in hindi : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्वयंभू संत आसाराम को मेडिकल आधार पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी। आसाराम बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। फैसले से आसाराम को बड़ी राहत मिली है। 
 
शीर्ष अदालत ने आसाराम को निर्देश दिया कि वह अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अपने अनुयायियों से नहीं मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दी गई जमानत के वक्त पुलिसवालों की तैनाती के भी आदेश दिए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि आसाराम पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। आसाराम दिल का मरीज है और उसे हार्ट अटैक भी आ चुका है। वह लंबे समय से शीर्ष अदालत से सजा निलंबित करने या इलाज के लिए जमानत देने की मांग कर रहा था। 
 
15 अगस्त 2013 को जोधपुर में आसाराम के खिलाफ बलात्कार कर मामला केस दर्ज किया गया था। उसे 31 अगस्त को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया। 2023 में इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।   
ये भी पढ़ें
प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल ले जाया गया