मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. liquor consumption broke record in Indore

2024 में इंदौरियों ने छलकाए करोड़ों के ‘जाम’, पी गए 6.14 करोड़ लीटर शराब, तोड़ दिए पिछले साल के रिकॉर्ड

2023 की अपेक्षा 21 लाख लीटर शराब की बिक्री बढ़ी

Indore liquor
स्‍वच्‍छता में पूरे देश में डंका बजाने वाले इंदौर ने अब शराब पीने के मामले में भी सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर डाले हैं। यानी इंदौर में शराब के शौकीनों की तादात इस कदर बढ़ी है कि उन्‍होंने न सिर्फ करोडों लीटर शराब गटक डाली। इससे सरकार के राजस्‍व में भी जबरदस्‍त इजाफा हुआ है। जानकर दंग रह जाएंगे कि साल 2024 में इंदौरियों ने 6.14 करोड़ लीटर शराब पी डाली। बता दें साल 2023 में शिवराज सरकार ने प्रदेश में अहातों पर रोक लगा दी थी, इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदेश में शराब की बिक्री में गिरावट आएगी।

अगर आंकडों की माने तो यह बिक्री पिछले सालों की तुलना में सबसे ज्‍यादा है। राजस्‍व विभाग और मध्‍यप्रदेश सरकार को भले ही इस नशाखोरी से खुश हो रहे हो, लेकिन लोगों के स्‍वास्‍थ्य के हिसाब से देखें तो शराब पीने वालों की ये तादात बेहद खतरनाक है।

इंदौर के सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि 2024 में शहर में कुल 6.14 करोड़ लीटर शराब बिकी है। यह पिछले सालों की तुलना में ज्यादा है। हर साल 10 प्रतिशत का इजाफा होता ही है। यह कोई बहुत बडी बात नहीं, सामान्‍य ही है, क्‍योंकि हर साल राइज होता ही है। अवैध शराब के सवाल पर आयुक्‍त श्री खरे ने बताया कि विभाग ने लगातार अवैध शराब के खिलाफ भी अभियान चलाया है और 54 हजार लीटर से ज्यादा शराब जब्त भी की है।

अहातों पर रोक तो कैसे बढ़ा ग्राफ : बता दें कि साल 2023 में मध्‍यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अहातों पर रोक लगा दी थी। ऐसे में माना जा रहा था कि इंदौर में शराब की खपत में जमकर इजाफा हो सकता है, लेकिन इसके ठीक उलट इंदौर में शराब की बिक्री में जमकर इजाफा और खपत हुई है।

6 करोड़ 14 लाख 67 हजार लीटर शराब बिकी : दरअसल, आबकारी विभाग ने इंदौर में 2024 में बिकी शराब के आंकड़ें जारी किए हैं। रिपोर्ट के कहा गया है कि 2024 में इंदौर में कुल 6 करोड़ 14 लाख 67 हजार 738 लीटर शराब बिकी। वहीं 2023 में यह आंकड़ा 5 करोड़ 93 लाख 30 हजार 311 लीटर तक पहुंचा था। यानी 2024 में 2023 की अपेक्षा 21 लाख लीटर शराब की बिक्री बढ़ी है।

3660 करोड़ की शराब पी गए इंदौरी - 2023 से 154 करोड़ ज्यादा : आबकारी विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट को देखें तो सामने आता है कि कुल बिक्री में 2.08 करोड़ लीटर देशी शराब, 1.28 करोड़ लीटर विदेशी शराब और 2.77 करोड़ लीटर बियर शामिल है। विशेषज्ञों के मुताबिक देशी शराब की 750 मिलीलीटर शराब की बॉटल की औसत कीमत 300 रुपए है। वहीं विदेशी शराब की 1200 रुपए और बियर की 650 मिलीमीलर बॉटल की 180 रुपए की प्रति बॉटल औसत कीमत से देखें तो 2024 में इंदौर में कुल 3660 करोड़ रुपए की शराब बिकी है। 2023 में यह आंकड़ा करीब 3,506 करोड़ का था। इस तरह 2023 की अपेक्षा 2024 में 154 करोड़ की ज्यादा बिक्री हुई है।

60 एमएल से लेकर 1 लीटर तक की पैकिंग : इंदौर में बिकने वाली शराब की बात करें तो सबसे ज्यादा वैरायटी विदेशी शराब की है। इसकी पैकिंग में भी सबसे ज्यादा विकल्प हैं। इसकी पैकिंग 60 एमएल से शुरू होकर 90 एमएल, 180 एमएल (क्वाटर), 375 एमएल (हाफ) और 750 एमएल की बॉटल में आती है। कुछ कंपनियां 1 लीटर की बॉटल भी बनाती है। वहीं विदेशी शराब क्वाटर, हॉफ और बॉटल के रुप में ही उपलब्ध है। जबकि बियर की बात करें तो 330 एमएल (पिंट), 500 एमएल (टीन) और 650 एमएल की बॉटल आती है।

इंदौर में 173 दुकानें और 153 बार : इंदौर में शराब की बिक्री मुख्य रुप से शराब दुकानों के माध्यम से होती है। इंदौर जिले में शराब की कुल 173 दुकानें हैं, जिनसे देशी, विदेशी शराब और बियर बेची जाती है। वहीं बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब में भी शराब परोसी जाती है। इनकी संख्या 153 हैं। साथ ही शराब की बिक्री मिलीट्री और पैरामिलीट्री कैंटिन से भी स्टाफ के लिए होती है। इस तरह कुल 326 स्थानों से ही 4.89 करोड़ लीटर शराब की बिक्री हुई है।

आखिर क्‍या है शराब का गणित : देशी - 2.08 करोड़ लीटर से 2.77 करोड़ बॉटल, औसत 300 रुपए प्रति बॉटल, कुल कीमत - 832 करोड़ रुपए
विदेशी - 1.28 लाख लीटर से 1.71 करोड़ बॉटल, औसत 1200 रुपए प्रति बॉटल, कुल कीमत - 2058 करोड़
बियर - 2.77 करोड़ लीटर से 4.27 करोड़ बॉटल, औसत 180 रुपए प्रति बॉटल, कुल कीमत - 769 करोड़ 
कुल 3660 करोड़