• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Compensation announced to flood victims in Andhra Pradesh
Last Modified: विजयवाड़ा , बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (18:08 IST)

आंध्रप्रदेश में बाढ़ का कहर, सरकार ने की 20 पीड़ितों को मुआवजे की घोषणा, बचाव एवं राहत अभियान जारी

आंध्रप्रदेश में बाढ़ का कहर, सरकार ने की 20 पीड़ितों को मुआवजे की घोषणा, बचाव एवं राहत अभियान जारी - Compensation announced to flood victims in Andhra Pradesh
Compensation announced to flood victims in Andhra Pradesh : आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के कुछ हिस्सों में बचाव एवं राहत अभियान जारी रहने के बीच मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में वर्षाजनित घटनाओं में जान गंवाने वाले 20 लोगों के परिजनों के लिए बुधवार को 5-5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
राज्य में कई हिस्सों में खासकर विजयवाड़ा में वर्षा एवं बाढ़जनित घटनाओं में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है।  अधिकारियों के साथ 'टेलीकॉन्फ्रेंस' के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देश दिया कि वे मृतकों के परिजनों की पहचान करें ताकि उनके शव उन्हें सौंपे जा सकें या सरकार की ओर से उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। बुधवार सुबह नाश्ते के 2.3 लाख पैकेट वितरित किए गए जबकि दोपहर और रात के खाने के लिए 4.5 लाख पैकेट भोजन तैयार किया जा रहा है।
N. Chandrababu Naidu
नायडू ने एक बयान में कहा कि सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 5.5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी घट जाने के बाद अब घर-घर जाकर राहत पहुंचाने का मौका है। उन्होंने अधिकारियों को पानी, बिस्किट, फल और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अधिकारियों को किफायती मूल्य पर सब्जियां बेचने के लिए चलता-फिरता बाजार शुरू करने का निर्देश भी दिया गया।
 
युद्धस्तर पर सफाई कार्य शुरू करने के अलावा नायडू ने अधिकारियों से शीघ्रता से बिजली बहाल करने को भी कहा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि अब वायरल ज्वर फैलने का डर है, ऐसे में अधिकारी पर्चों के माध्यम से इन खतरों के बारे  में जागरूकता फैलाएं तथा हर वार्ड कार्यालय में चिकित्सा शिविर लगाएं।
बुधवार सुबह नाश्ते के 2.3 लाख पैकेट वितरित किए गए जबकि दोपहर और रात के खाने के लिए 4.5 लाख पैकेट भोजन तैयार किया जा रहा है। इस बीच सफाई कार्य के लिए 50 अग्निशामक यंत्रों को काम पर लगाया गया है। आंध्रप्रदेश में 3,312 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। सरकारी मशीनरी ने 35 में से  8 टूटी सड़कों को ठीक करने में कामयाबी हासिल की। ​​इसके अलावा 1.69 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में खड़ी कृषि फसलें  और 18,424 हैक्टेयर में खड़ी बागवानी फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Gujarat : गणेश पंडाल लगाते समय करंट से 1 की मौत, 7 लोग घायल