गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CDS Gen Rawat says, India Has Camps To Counter Radicalisation
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (08:03 IST)

CDS जनरल रावत का खुलासा, भारत में हैं कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर

CDS जनरल रावत का खुलासा, भारत में हैं कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर - CDS Gen Rawat says, India Has Camps To Counter Radicalisation
नई दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने गुरुवार को पहली बार खुलासा करते हुए कहा कि देश में कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर चल रहे हैं क्योंकि यह वैसे लोगों को अलग करने के लिये जरूरी है, जिनका पूरी तरह चरमपंथीकरण हो चुका है।
 
‘रायसीना डायलॉग’ को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने कश्मीर में हालात का जिक्र करते हुए कहा कि घाटी में 10 और 12 साल के लड़के-लड़कियों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है, जो चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि इन लोगों को धीरे-धीरे कट्टरपंथ से अलग किया जा सकता है। हालांकि, ऐसे लोग भी हैं जो पूरी तरह कट्टरपंथी हो चुके हैं। इन लोगों को अलग से कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर में ले जाने की आवश्यकता है। देश में कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर चलाए जा रहे हैं।
 
जनरल रावत ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान भी ऐसा कर रहा है। पाकिस्तान में भी चरमपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर चलाए जा रहे हैं क्योंकि वे समझ चुके हैं कि जिस आतंकवाद को वे प्रायोजित कर रहे हैं, वह उन्हें भी प्रभावित कर रहा है। यह पहला मौका है जब किसी शीर्ष अधिकारी ने भारत में चरमपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर के बारे में बात की है।
 
जनरल रावत ने कहा कि आतंकवाद से प्रभावी तरीके से मुकाबले के लिये कट्टरपंथ को रोकना अहम है। कट्टरपंथी युवा लोग कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पथराव करने में शामिल हैं।
 
कट्टरपंथ की बड़ी चुनौती के रूप में पहचान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावी कार्यक्रम के जरिये इससे मुकाबला किया जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
2020 में ISRO को पहली बड़ी सफलता, फ्रेंच गुयाना से लांच किया संचार उपग्रह GSAT30