रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI screws on former NSE MD-CEO Chitra Ramakrishna
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (08:37 IST)

NSE Scam: एनएसई की पूर्व एमडी-सीईओ चित्रा रामकृष्ण पर CBI का शिकंजा, देर रात किया गिरफ्तार

NSE Scam: एनएसई की पूर्व एमडी-सीईओ चित्रा रामकृष्ण पर CBI का शिकंजा, देर रात किया गिरफ्तार - CBI screws on former NSE MD-CEO Chitra Ramakrishna
नई दिल्ली, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चित्रा रामकृष्ण को रविवार देर रात सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने एनएसई ‘कोलोकेशन’ मामले (NSE co-location Case) में चित्रा रामकृष्ण को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

हाल ही में एनएसई ‘कोलोकेशन’ मामले में सीबीआई ने रामकृष्ण से पूछताछ की थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले मुंबई और चेन्नई में चित्रा रामकृष्ण से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापा मारा था। रामकृष्ण मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की जांच के घेरे में भी हैं।

हाल ही में सीबीआई की अदालत ने एनएसई के समूह परिचालन अधिकारी और पूर्व एमडी रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई हिरासत में भेजा था। उन्हें सीबीआई ने एनएसई मामले में चेन्नई से गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने एनएसई के एक ब्रोकर द्वारा ‘कोलोकेशन’ सुविधा के कथित दुरुपयोग की पहले से चल रही जांच के सिलसिले में एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण से भी पूछताछ की है।

2013 में एनएसई प्रमुख बनी थीं चित्रा
बता दें कि चित्रा पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1985 में आईडीबीआई बैंक से की थी। उन्होंने कुछ समय के लिए सेबी में भी काम किया था. साल 1991 में एनएसई की स्थापना से ही वह मुख्य भूमिका में थीं।

एनएसई के पहले सीईओ आरएच पाटिल की अगुआई में चित्रा उन 5 लोगों में शामिल थीं जिन्हें ‘हर्षद मेहता घोटाला’ के बाद एक पारदर्शी स्टॉक एक्सचेंज बनाने के लिए चुना गया था। साल 2013 में रवि नारायण का कार्यकाल समाप्त होने के बाद चित्रा को 5 साल के लिए एनएसई का चीफ बनाया गया था।
ये भी पढ़ें
139 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा कच्चे तेल का दाम, 2008 के बाद सबसे बड़ा उछाल