1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI raids 100 locations in bank frauds over Rs 3,700 crore
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 25 मार्च 2021 (23:03 IST)

3700 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामले में 100 जगहों पर CBI के छापे, भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद में भी कार्रवाई

नई दिल्ली। करीब 3700 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को देश के 100 स्थानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के छापे मारे गए।
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने यहां बताया कि विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की शिकायत पर 30 मामले दर्ज किए गए हैं। इन बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। जोशी ने बताया कि सीबीआई दस्तों ने 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 100 स्थानों पर छापे मारे।
इन स्थानों में दिल्ली, कानपुर, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, तिरुवरुरर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलोर, गंटूर, हैदराबाद, बेल्लारी, वड़ोदरा, कोलकाता, पश्चिम गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमाड़ी, तिरुपति, विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर एवं श्री गंगानगर शामिल हैं। यह छापेमारी घोटालेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान का हिस्सा है।

प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामग्रियां/ डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सोना तस्करी मामला : पिनराई विजयन का अमित शाह पर पलटवार