शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pinarayi Vijayan's reply to Amit Shah in gold smuggling case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मार्च 2021 (23:04 IST)

सोना तस्करी मामला : पिनराई विजयन का अमित शाह पर पलटवार

सोना तस्करी मामला : पिनराई विजयन का अमित शाह पर पलटवार - Pinarayi Vijayan's reply to Amit Shah in gold smuggling case
कोल्लम। सोना तस्करी मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की आलोचना करने के 1 दिन बाद विजयन ने गुरुवार को पूछा कि भाजपा सरकार के अंदर आने वाला सीमा शुल्क विभाग 9 महीने बाद भी सोना भेजने वाले व्यक्ति को क्यों नहीं पकड़ पा रहा है।

शाह के सवालों के प्रत्युत्तर में मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेता से भी कुछ सवाल पूछे और कहा कि क्या उन्हें पता है कि उनकी कैबिनेट के सहयोगी ने बार-बार कहा कि राजनयिक सामान (बैगेज) के माध्यम से सोने की तस्करी नहीं की गई।

विजयन ने कहा कि शाह इस बात को लेकर निराश हैं कि सभी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा नौ महीने से अधिक समय से जांच करने के बावजूद वाम मोर्चा की सरकार के खिलाफ उन्हें कुछ नहीं मिला है।

शाह ने कल आरोप लगाए थे कि मार्क्सवादी नेता के संबंध घोटाले के मुख्य आरोपी से हैं। विजयन ने पूछा कि केंद्र सरकार नौ महीने बाद भी उस व्यक्ति को क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है, जिसने सोना भेजा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
किसान लंबी लड़ाई के लिए तैयार, मांगें पूरी होने पर ही पीछे हटेंगे : राकेश टिकैत