• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. caste census rss congress rahul gandhi bjp
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (17:36 IST)

Caste Census पर RSS के बयान पर कांग्रेस का रिएक्शन, बताया BJP और संघ क्यों कर रहे हैं विरोध

pawan kumar chamling
RSS on caste census: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) संघ जातीय जनगणना का परोक्ष रूप समर्थन तो किया है, लेकिन साथ में नसीहत भी दी है कि इसका इस्तेमाल चुनावी उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। आरएसएस के बयान पर अब कांग्रेस का रिएक्शन सामने आया है। 
कांग्रेस ने कहा कि BJP और RSS जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहते हैं। संघ ने जातीय जनगणना को बहुत ही संवेदनशील मुद्दा बताया है। कांग्रेस ने कहा कि RSS ने जातिगत जनगणना का खुलकर विरोध कर दिया है। 
RSS का कहना है कि जातिगत जनगणना समाज के लिए सही नहीं है। इस बयान से साफ है कि BJP और RSS जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहते। वे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को उनका हक नहीं देना चाहते। लेकिन लिखकर रख लीजिए- जातिगत जनगणना होगी और कांग्रेस ये कराएगी।
ये भी पढ़ें
REIT पर टिप्पणी से SEBI प्रमुख माधबी ने किया इनकार, बोलीं- कुछ कहूंगी तो लगेगा यह आरोप...