बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP mocks Congress over former Home Minister Sushil Kumar Shindes Kashmir remark
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (17:27 IST)

गृह मंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे, अब बदले हालात सुशील शिंदे के बयान पर साधा BJP ने साधा निशाना

गृह मंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे, अब बदले हालात सुशील शिंदे के बयान पर साधा BJP ने साधा निशाना - BJP mocks Congress over former Home Minister Sushil Kumar Shindes Kashmir remark
पूर्व गृहमंत्री सुशील शिंदे की एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि विपक्षी नेता भी बिना किसी डर के कश्मीर में बर्फ से खेलते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिंदे ने अपने संस्मरण के विमोचन के मौके पर सोमवार को कहा था कि वह मंत्री रहते एक बार जम्मू-कश्मीर के लाल चौक जाने से डर गए थे। शिंदे की टिप्पणी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान देश के गृहमंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन अब, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में राष्ट्र की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि विपक्षी नेता भी बिना किसी डर के कश्मीर में बर्फ से खेलते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री ने स्वीकार किया है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर जाने से डर लगता था लेकिन कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस केंद्र शासित प्रदेश को फिर से आतंक के दिनों में ले जाना चाहती है।
 
उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज राहुल गांधी आराम से कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा और स्नो फाइट करते नजर आए। लेकिन नेकां और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं। भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने से कश्मीर में लोगों का जीवन बदल गया, जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ और भ्रष्ट अब्दुल्ला तथा मुफ्ती परिवारों का प्रभाव कम हुआ।
उन्होंने कहा कि चीजें नाटकीय रूप से बदल गई हैं। यहां तक कि 'बालक बुद्धि' और उनकी बहन को बर्फ के गोलों से खेलते देखा गया था। उन्होंने कहा कि हाल ही में तीसरी बार असफल राहुल गांधी देर रात एक आइसक्रीम पार्लर गए थे। लाल चौक और डल झील उन स्थानों में शामिल हैं, जहां सबसे अधिक बार लोग गए।(भाषा)