मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. Union Home Minister Amit Shah's statement on Jammu and Kashmir
Last Updated : शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (12:23 IST)

अमित शाह बोले, जम्मू कश्मीर आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में हुआ तब्दील

कहा कि घाटी शांति और विकास का नया दौर देख रही है

अमित शाह बोले, जम्मू कश्मीर आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में हुआ तब्दील - Union Home Minister Amit Shah's statement on Jammu and Kashmir
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के एक नए युग का गवाह बन रहा है और यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है।

 
केंद्र शासित प्रदेश रवाना होते समय शाह ने कहा कि अपने 2 दिवसीय दौरे में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 'संकल्प पत्र' जारी करेंगे और 'कार्यकर्ता सम्मेलन' में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर, शांति और विकास का नया दौर देख रहा है। यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है और यहां शैक्षणिक एवं आर्थिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।

 
शाह शुक्रवार से शुरू हो रहे अपने जम्मू-कश्मीर दौरे में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 चरणों में चुनाव होंगे। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस के साथ, खरगे बोले चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!