मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 4 minor girls died by drowning in a pond in Bahraich
Last Updated : मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (19:49 IST)

बहराइच में हुआ दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबकर 4 नाबालिग लड़कियों की मौत

बहराइच में हुआ दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबकर 4 नाबालिग लड़कियों की मौत - 4 minor girls died by drowning in a pond in Bahraich
4 minor girls died by drowning : बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को 10 से 14 साल उम्र की 4 लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक लड़कियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायक देने के निर्देश दिए हैं।

 
पुलिस के अनुसार पीड़ित महक खातून (14), सामिया (10), साइबा (10) और सारीकुल खातून (13)  कमल के पौधे निकालने के लिए तालाब में गई थीं, तभी वे गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। उन्होंने बताया कि यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के सत्तीजोर गांव में घटी। उप जिलाधिकारी नानपारा अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया चारों लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मणिपुर में छात्रों का राजभवन कूच का प्रयास, पुलिस के साथ झड़प में 40 घायल