गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah visits Gandhinagar after heavy rains
Last Updated :अहमदाबाद , शनिवार, 31 अगस्त 2024 (00:16 IST)

Gujarat Rain : भारी बारिश के बाद अमित शाह ने किया गांधीनगर का दौरा, गांवों में अब भी भरा है लबालब पानी

Gujarat Rain : भारी बारिश के बाद अमित शाह ने किया गांधीनगर का दौरा, गांवों में अब भी भरा है लबालब पानी - Amit Shah visits Gandhinagar after heavy rains
Amit Shah visits Gandhinagar after heavy rains : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में हाल में भारी बारिश के बाद शुक्रवार को अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के जमीनी हालात का जायजा और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। गुजरात के अधिकांश भागों में शुक्रवार को बारिश में कमी आई, लेकिन नदियों के उफान पर होने के कारण विभिन्न कस्बों और गांवों में अब भी लबालब पानी भरा हुआ है।
 
अहमदाबाद के कई हिस्से, जो शाह की गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं, इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूब गए थे। मौजूदा हालात का जायजा लेते हुए शाह ने सामान्य जनजीवन बहाल करने, बीमारियों की रोकथाम करने और नागरिकों के सामने आ रही समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
शुक्रवार को मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ने के साथ ही शाह ने अहमदाबाद और गांधीनगर दोनों जिलों के कलेक्टर और नगर निगम आयुक्तों से फोन पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और उन्हें बारिश के पानी की निकासी में तेजी लाने तथा सड़कों और नालों की सफाई युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए, ताकि सामान्य जन-जीवन बहाल हो सके।
 
सफाई के अलावा शाह ने अधिकारियों से बारिश के बाद बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए तुरंत फॉगिंग और कीटनाशकों का छिड़काव शुरू करने को भी कहा।
 
गुजरात के गांवों में अब भी भरा है लबालब पानी : गुजरात के अधिकांश भागों में शुक्रवार को बारिश में कमी आई, लेकिन नदियों के उफान पर होने के कारण विभिन्न कस्बों और गांवों में अब भी लबालब पानी भरा हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार राज्य के केवल चार स्थान पर सुबह छह से अपराह्न दो बजे के बीच 15 से 26 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई जबकि अन्य हिस्सों में इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगाह किया है कि कच्छ क्षेत्र पर बना गहन दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। एसईओसी के अनुसार इस मौसमी प्रणाली की वजह से राज्य में सुबह छह से अपराह्न दो बजे के बीच कच्छ जिले की मुंद्रा तालुका में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा गिर सोमनाथ के वेरावल में 18 मिलीमीटर, देवभूमि द्वारका में 16 मिलमीटर, बनासकांठा के दंतीवाड़ा में 15 मिलीमीटर, कच्छ जिले के अंजार तालुका में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
 
अधिकारियों ने कहा कि कच्छ जिले के मांडवी कस्बे के विभिन्न भागों और भुज, अंजार व नखटराना कस्बों में जलभराव की समस्या रही। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि वडोदरा शहर में अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, जहां विश्वामित्री नदी के उफान पर होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
खतरे के निशान से 37 फुट से ऊपर बहने वाली नदी शुक्रवार को 23.16 फुट पर थी और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 6,073 लोगों में से 1,610 अपने घरों को लौट चुके हैं। अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोंगों की मौत हो गई थी। (इनपुट भाषा) फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh : सुकमा में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2 गिरफ्तार