गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Banks to charge transaction fee for UPI payments
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 7 जून 2017 (08:34 IST)

बड़ी खबर! यूपीआई से मनी ट्रांसफर पर भी लगेगा चार्ज

बड़ी खबर! यूपीआई से मनी ट्रांसफर पर भी लगेगा चार्ज - Banks to charge transaction fee for UPI payments
मुंबई। बैंकों ने यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर पी2पी भुगतान के लिए शुल्क वसूलना शुरू किया है।एसबीआई ने यह शुल्क एक जून से वसूलना शुरू किया वहीं एचडीएफसी बैंक इसे 10 जुलाई से शुरू करने जा रहा है।
 
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी दिलीप असबे ने एक बयान में कहा, ‘अब तक कोई बैंक यूपीआई पर लेनदेन पर शुल्क नहीं लगा रहा था लेकिन पर्सन टु पर्सन (पी2पी) लेन-देन पर उचित शुल्क लगाना उनके विवेक पर निर्भर करता है।’
 
हालांकि यह साफ नहीं है कि भीम एप के जरिए मनी ट्रांसफर पर भी चार्ज लगेगा या नहीं। 
ये भी पढ़ें
जेड प्लस सुरक्षा में सेंध, ट्रेन से चोरी हुए निकम के दो मोबाइल फोन