• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ujjwal Nikam's cellphones stolen from train
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 7 जून 2017 (08:57 IST)

जेड प्लस सुरक्षा में सेंध, ट्रेन से चोरी हुए निकम के दो मोबाइल फोन

Ujjwal Nikam
मुंबई। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त प्रसिद्ध फौजदारी वकील उज्ज्वल निकम के कम से कम दो मोबाइल फोन एक ट्रेन में मुंबई से जलगांव जाते वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिए।
 
पुलिस अधीक्षक, रेलवे पुलिस अमोग गांवकर ने कहा कि यह घटना दो और तीन जून की दरमियानी रात को हुई जब निकम दादर अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस के ए 1 एसी थ्री टियर कोच में यात्रा कर रहे थे।
 
पुलिस ने कहा कि जब मोबाइल चोरी हुए तब ट्रेन में निकम के साथ एक एके 47 राइफल के साथ एक सुरक्षाकर्मी तथा चार कांस्टेबल मौजूद थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कतर संकट पर ट्रंप ने शाह सलमान से बात की, बोले...