शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. atishi weeps after seeing order of arvind kejriwal from ED custody
Last Modified: रविवार, 24 मार्च 2024 (12:01 IST)

केजरीवाल का आदेश देख रो पड़ी आतिशी, इतनी परेशानी में भी दिल्ली के लोगों की चिंता

atishi
arvind kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहकर सरकार चलाने के दौरान अपना पहला निर्देश देते हुए जल मंत्री आतिशी को शहर के कुछ इलाकों में पानी एवं सीवर से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए कहा। केजरवाल के निर्देश पढ़कर मंत्री आतिशी भी रो पड़ी।
आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार देर रात मिले इन निर्देशों से उनकी आंखों में आंसू आ गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जेल से भी अपने परिवार दिल्ली की जनता की चिंता है। उन्होंने मुझे जेल से लिखित आदेश भेजा है, जिसे पढ़ते वक्त मेरी आँखों में आंसू थे ऐसा कौन सा मुख्यमंत्री है जो जेल में होने के बावजूद भी अपनी चिंता नहीं कर रहा है बल्कि लोगों के बारे में सोच रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी दिल्ली की जनता को अपना परिवार मानते हैं, इसलिए उन्होंने हमेशा सरकार भी एक पिता, एक बेटे और भाई बनकर चलाई है।
 
आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आने वाले गर्मी के महीनों से पहले जल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए उन क्षेत्रों में पानी के पर्याप्त टैंकर भेजने का भी निर्देश दिया जहां पानी की कमी है। केजरीवाल ने इस संबंध में मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्होंने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की मदद लेने का भी सुझाव दिया और उम्मीद है कि वह पूरी मदद करेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया था। अदालत ने शुक्रवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Rajasthan में दिल दहला देने वाली घटना, 5 लोगों की डंपर से कुचलकर हत्या