Delhi Election 2025 : RSS का छोटा रिचार्ज हैं अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के रण में उतरी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली विधानसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ओवैसी की पार्टी इन दिनों कौमी इंसाफ यात्रा निकाल रही है। AIMIM ने आम आदमी चीफ और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। यात्रा की कमान संभाल रहे दिल्ली AIMIM प्रमुख शोएब जमई ने अरविंद केजरीवाल को RSS का छोटा रिचार्ज बताते हुए कहा कि मुसलमानों ने उन्हें खूब वोट दिया लेकिन उन्हें सिर्फ धोखा मिला। अब सबकी नजरे देश की राजधानी दिल्ली पर है, जहां फरवरी में चुनाव होने की संभावना है।
शोएब जमाई ने शहर में मुसलमानों की खराब स्थिति को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा कि जिस अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुसलमानों ने पिछले दस सालों में भर भर कर वोट दिया, उसी केजरीवाल ने ना सिर्फ दिल्ली दंगों और मरकज के मामले में धोखा दिया बल्कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में कोई भी तरक्की का काम नहीं होने दिया। RSS के छोटा रिचार्ज से और क्या उम्मीद करें।'
जमई ने इसके साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें वे कह रहे हैं कि 'सालों से केजरीवाल को वोट दे रहे हैं, उसका ये सिला मिला है। इसलिए हम ये कहते थे, ये केजरीवाल किसी का नहीं हो सकता। इसमें संघ के लोग घुसे हैं, RSS के लोग घुसे हैं और इन्होंने दिल्ली के मुसलमानों को बर्बाद और तबाह कर दिया है। Edited by : Sudhir Sharma