• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Army helicopter crashes in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (15:46 IST)

बड़ा हादसा, जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट गंभीर

बड़ा हादसा, जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट गंभीर - Army helicopter crashes in Jammu and Kashmir
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक जवान के शहीद होने की खबर है। इलाके में घना कोहरे होने की वजह से यह हादसा हुआ है। 
 
जानकारी के मुताबिक पटनी टॉप के निकट शिवगढ़ की पहाड़ियों में सेना के हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है। इस हादसे में एक जवान के शहीद होने की खबर है, जबकि चालक दल के 2 सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से एक पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तेज आवाज आई थी और पूरे इलाके में धुआं फैल गया था। हादसे में पायलट और सह-पायलट दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है।