शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. terrorist
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (16:30 IST)

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर किया ग्रेनेड से हमला, 4 घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर किया ग्रेनेड से हमला, 4 घायल | terrorist
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए एक ग्रेनेड हमले में कम से कम 4 शहरी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पुलवामा के राजपोरा चौक पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है जिसमें 4 शहरी नागरिक जख्मी हो गए।

 
आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर में पुलवामा चौक पर सुरक्षा बलों के एक वाहन की ओर ग्रेनेड फेंका, लेकिन ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

 
कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों के ग्रेनेड हमले बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह शहर के चनापोरा इलाके में एक ग्रेनेड हमले में 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हो गए थे। सुरक्षा बलों ने सोमवार को नेशनल हाईवे 44 के समरूफ परिम्पिरा-पंथाचौक मार्ग पर आतंकवादियों की तरफ से लगाए गए छह ग्रेनेड का पता लगाया था और उन्हें नाकारा किया था।(भाषा इनपुट के साथ)