जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 1 पुलिसकर्मी और 1 बिहार के व्यक्ति की हत्या
जम्मू। आतंकियों ने कुलगाम में शुक्रवार देर शाम जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान तथा एक प्रवासी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया ने कुलगाम जिले में आतंकियों ने रेलवे पुलिस के एक जवान की दिनदहाड़े हत्या कर दी। मृत जवान की पहचान बांटू शर्मा पुत्र नाथजी के रूप में हुई है, जो शामफोर्ड स्कूल के पास रहता था।
इस वारदात को आतंकियों ने कुलगाम जिले के वनपोह इलाके में अंजाम दिया। जबकि आतंकियों ने कुलगाम के निहामा इलाके में एक प्रवासी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि बिहार के रहने वाले शंकर चौधरी को आतंकियों ने बाजार में सीधे सिर में गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कश्मीर में पांच दिनों के भीतर पुलिसकर्मी पर घात लगाकर किया गया यह दूसरा मामला है। इससे पहले 13 सितंबर को एक आतंकी ने श्रीनगर के खानेयार इलाके में एक प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शहीद सब इंस्पेक्टर को नजदीक से तीन गोलियां मारी गई थीं और उसे जब अस्पताल पहुंचाया गया तो वह दम तोड़ चुका था।
वहीं पांच दिनों के भीतर इस दूसरी वारदात को लेकर पुलिस आशंका जता रही है कि इस हत्या के पीछे आतंकियों का वही ग्रुप संलिप्त है जिसने प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर की हत्या की थी।