गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Another terrorist Khalid Raja killed in Pakistan, he was active in Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (14:47 IST)

कश्मीर में सक्रिय रहा एक और आतंकी कमांडर खालिद पाकिस्तान में मारा गया

कश्मीर में सक्रिय रहा एक और आतंकी कमांडर खालिद पाकिस्तान में मारा गया - Another terrorist Khalid Raja killed in Pakistan, he was active in Kashmir
जम्मू। अज्ञात आतंकियों ने पाकिस्तान के कराची शहर में जम्मू कश्मीर में कभी सक्रिय रहे अल बद्र के कमांडर सईद खालिद राजा को मार डाला है। पिछले सप्ताह ही पाकिस्तान में ही हिज्बुल मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य आतंकी कमांडर को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। हालांकि दोनों मौतें पाकिस्तान में हुई हैं पर इसका सीधा असर कश्मीर में देखने को मिल रहा है।
 
सईद खालिद राजा 1990 के दशक में करीब 8 सालों तक कश्मीर में कहर बरपाता रहा था क्योंकि वह तब कश्मीर के दूसरे सबसे बड़े आतंकी गुट अल बद्र का कमांडर था। अल बद्र पहले हिज्बुल मुजाहिदीन का ही हिस्सा था पर हिज्बुल मुजाहिदीन द्वारा भारत सरकार की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाए जाने के कारण पाकिस्तानी खुफिया संस्था आईएसआई द्वारा इस गुट को खड़ा किया गया था।
 
इतना जरूर था कि पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्यों में से एक आतंकी कमांडर इम्तियाज आलम को पाकिस्तान के रावलपिंडी में और अब कराची में अल बद्र के जम्मू कश्मीर में कमांडर रहे सईद खालिद राजा को मौत के घाट उतार दिए जाने की खबरों से उन भारतीय सुरक्षाधिकारियों में खुशी का माहौल है जो कश्मीर में पिछले 33 सालों से पाक परस्त आतंकवाद से जूझ रहे हैं।
 
एक सुरक्षाधिकारी के अनुसार, इन मौतों से कश्मीर में सक्रिय आतंकियों पर गहरा असर पड़ने वाला है खासकर उन युवाओं पर जो अभी भी आतंकवाद की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह खबरें बहुत मायने रखती हैं जिनमें कहा जा रहा है कि इन दोनों आतंकी कमांडरों को पाक सेना ने ही मरवाया है।
 
ये भी पढ़ें
डिप्‍टी सीएम सिसोदिया को लेकर कोर्ट पहुंची CBI, मांग सकती है 14 दिनों की रिमांड