• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI reached court regarding Deputy CM Sisodia
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (15:18 IST)

डिप्‍टी सीएम सिसोदिया को लेकर कोर्ट पहुंची CBI, मांग सकती है 14 दिनों की रिमांड

डिप्‍टी सीएम सिसोदिया को लेकर कोर्ट पहुंची CBI, मांग सकती है 14 दिनों की रिमांड - CBI reached court regarding Deputy CM Sisodia
दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर CBI का शिकंजा कसता जा रहा है। रविवार को उन्‍हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सोमवार को उन्‍हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान सीबीआई जज एमके नागपाल से सिसोदिया की कस्टडी की मांग करेगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांग सकती है। सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे जांच एजेंसी सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए निकली। करीब सवा 3 बजे सिसोदिया कोर्ट रूम में पहुंचे।

इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्रदर्शन कर रही है। नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि CBI ने रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद डिप्‍टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी के मुताबिक सिसोदिया अधिकारियों के सवालों के जवाब सही तरह से नहीं दे रहे हैं।

AAP के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि हम दिल्ली में भाजपा दफ्तर का घेराव करेंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। सुरक्षा बलों से उनकी झड़प भी हुई। महिला कार्यकर्ताओं और महिला पुलिसबल के बीच हाथापाई भी हुई। कई लोगों को उठाकर प्रदर्शन स्‍थल से दूर किया गया तो कुछ को हिरासत में लिया गया। कार्यकर्ता पुलिस के बनाए घेरे और बैरिकैड्स लांघ रहे थे। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के साथ कार्यकर्ताओं की बहस और झडप भी हुई। इसी बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक आरोप और प्रत्‍यारोप का सिलसिला भी जारी रहा।

क्‍या है सिसोदिया के खिलाफ मामला?
बता दें कि जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की मांग की थी। सक्सेना ने सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ED और CBI ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की। इस मामले में भाजपा ने नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए हैं। सिसोदिया पर शराब घोटाले से जुड़े अहम सबूतों को नष्ट करने का आरोप है।

सिसोदिया के पास 18 विभाग
दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक कुल 33 विभाग हैं। इनमें से स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), सेवाओं, वित्त, बिजली, गृह और शहरी विकास जैसे 18 विभाग सिसोदिया के पास हैं। सिसोदिया के पास ऐसे सभी विभागों का प्रभार है जो किसी को आवंटित नहीं हैं।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
कुत्तों की हत्याओं से आहत IIT छात्र ने दर्ज कराया मुकदमा, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस