गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 associates of Hizbul terrorists arrested with weapons in Kashmir
Last Modified: शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (15:49 IST)

कश्मीर में हिजबुल आतंकियों के 3 सहयोगी हथियारों के साथ गिरफ्तार

कश्मीर में हिजबुल आतंकियों के 3 सहयोगी हथियारों के साथ गिरफ्तार - 3 associates of Hizbul terrorists arrested with weapons in Kashmir
जम्मू। कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के 3 आतंकवादी सहयोगियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। कल भी श्रीनगर पुलिस ने द रेजिस्टेंस फ्रंट के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिनकी पहचान जुबैर गुल और मोहम्मद हमजा वली के रूप में की गई थी।

पुलिस ने बताया कि पीसी हाटीपोरा और पुलिस थाना बेहिबाग की पुलिस पार्टियों ने प्रतिबंधित आतंकी गुट हिज्ब के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हथियार व गोला-बारूद बरामद किए हैं। उनके कब्जे से 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन और 13 जिंदा पिस्टल राउंड बरामद किए हैं।

उनकी पहचान मोहम्मद अब्बास वागे, गौहर शफी मीर और निसार रहमान शेख के रूप में की गई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन बेहिबाग में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि कल जिन टीआरएफ के 2 आतंकियों को पकड़ा गया था वे श्रीनगर में कई घटनाओं में शामिल थे।

जानकारी के लिए आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट, जो पाकिस्तान स्थित लश्करे तैयबा का एक हिस्सा है, ने भी दो दिन पहले अतिक्रमण मुहिम के खिलाफ धमकी देते हुए कहा था कि वह राजस्व विभाग के लिए काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को निशाना बनाएगा और मार डालेगा। पुलिस का दावा है कि कल पकड़े गए दोनों आतंकी अतिक्रमण हटाने की मुहिम में शामिल लोगों पर हमले के लिए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका से कुनो पहुंचे 12 चीते, शिवराज ने अलग अलग बाड़ों में छोड़ा