शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Affair, pregnant, delivery through YouTube video,
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (13:16 IST)

प्रेंग्‍नेंट हुई 17 साल की लड़की, अंधे मां-बाप से छुपाकर यूट्यूब देख कर डाली डि‍लिवरी, प्रेमी गि‍रफ्तार

प्रेंग्‍नेंट हुई 17 साल की लड़की, अंधे मां-बाप से छुपाकर यूट्यूब देख कर डाली डि‍लिवरी, प्रेमी गि‍रफ्तार - Affair, pregnant, delivery through YouTube video,
किसी डि‍श की रेसिपी देखने के लिए यूट्यूब वीडि‍यो की मदद ली जाती है यह तो आपने सुना ही होगा, लेकिन कोई प्रेग्‍नेंट लड़की अपनी डि‍लिवरी के लिए यूट्यूब वीडि‍यो देखकर बच्‍चे को जन्‍म दे यह बेहद चौंकाने वाला मामला है।

ऐसा ही एक मामला सुनकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खि‍सक जाएगी। घटना केरल के मलाप्‍पुरम की है। यहां 17 साल की लड़की अपने प्रेमी के साथ कथित शारीरिक संबंधों के बाद गर्भवती हो गई।

इस बारे में उसके माता-पिता को भी कोई जानकारी नहीं थी। कमाल की बात तो यह है कि नौ महीनों तक उसने अपने गर्भवती होने की बात छुपाई रखी। दरअसल, यह प्रेग्‍नेंट लड़की के लिए इसलिए भी आसान था क्‍योंकि उसके माता-पिता दृष्टिबाधित हैं। लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी समस्‍या थी अपने बच्‍चे को जन्‍म देना।

पुलिस के मुताबि‍क यह मामला जिले के कोट्टाकल पुलिस थाने का है। लड़की ने 20 अक्‍टूबर को अपने घर में ही यूट्यूब देखकर बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसने बच्‍चे का गर्भनाल भी काटा। अपनी डि‍लिवरी के लिए उसने बाहर से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं ली।

पुलिस के मुताबि‍क लड़की के माता-पिता को घटना की जानकारी 22 अक्‍टूबर को तब हुई, जब उन्होंने घर में बच्चे के रोने की आवाज सुनी।

लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती है। उसके माता-पिता दृष्टिबाधित हैं, इसलिए उन्हें बच्ची के गर्भवती होने का पता नहीं चल सका। लड़की और 21 साल के युवक के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों की पलानिंग थी कि लड़की की उम्र 18 साल हो जाने पर वे शादी कर लेंगे।

मामला पुलिस के सामने आने पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जबकि मां और बच्ची को मंजेरी के राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि लड़की और उसके बच्चे की देखभाल आरोपी का परिवार कर रहा है, लेकिन पुलिस इसे दुष्कर्म के मामले के तौर पर ले रही है, क्योंकि लड़की की उम्र महज 17 साल है। युवक को पॉस्को एक्ट और आईपीसी की धारा-376 (दुष्कर्म) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें
समीर हिन्दू होते तो नहीं करता बेटी की शादी, वानखेड़े की पहली पत्नी के पिता जाहिद कुरैशी ने कहा