गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Crorepati's wife fell in love with Rickshawwala, absconded with Rs 47 lakh
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (18:52 IST)

रिक्शावाले से हुआ करोड़पति की बीवी को प्‍यार, 47 लाख रुपए लेकर हुई फरार

रिक्शावाले से हुआ करोड़पति की बीवी को प्‍यार, 47 लाख रुपए लेकर हुई फरार - Crorepati's wife fell in love with Rickshawwala, absconded with Rs 47 lakh
इंदौर। कहते हैं दिल पर किसी का जोर नहीं चलता, ये किसी पर भी फिदा हो सकता है। जी हां, ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक करोड़पति प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्नी का दिल 13 साल छोटे ऑटो ड्राइवर पर आ गया। इतना ही नहीं युवती घर से 47 लाख रुपए लेकर रिक्शावाले के साथ फरार हो गई।

खबरों के अनुसार, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्‍नी को ऑटो ड्राइवर से प्‍यार हो गया। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करने लगे। महिला अपने रिक्शेवाले प्रेमी को बार-बार वीडियो कॉल करती और दोनों में दिन-रात काफी लंबी बातचीत होने लगी।

बाद में युवती 47 लाख रुपए लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, क्‍योंकि तिजोरी की चाबी महिला के पास ही रहती थी। इतना ही नहीं इस बीच युवती ने 34 लाख रुपए अपने प्रेमी के 2 दोस्‍तों को भी बांट दिए। बाद में युवती के पति ने 47 लाख रुपयों की चोरी की शिकायत की और पत्‍नी की करतूत पुलिस को बताई। बाद में पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के 2 दोस्‍तों से नकदी बरामद की तो मामले ने तूल पकड़ लिया।

महिला अपने घर से करीब 8 दिन से लापता है। युवती का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। जावरा में युवती और उसके प्रेमी की लोकेशन मिली थी। पुलिस की टीम वहां गई, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। अब पुलिस ऑटो ड्राइवर और महिला की तलाश कर रही है। दोनों के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा, 18125 पर पहुंचा निफ्टी