गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. son-in-law marriage with mother in law
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (21:26 IST)

25 साल के दामाद को 50 साल की सास से हुआ प्यार, दोनों हुए फरार

25 साल के दामाद को 50 साल की सास से हुआ प्यार, दोनों हुए फरार - son-in-law marriage with mother in law
कहते हैं प्यार में पड़ा शख्स न रिश्तों के बंधन को देखता है और नहीं उम्र की सीमा। वे प्यार में इस कदर पागल हो जाते हैं कि उन्हें न परिवार की परवाह रहती रही न ही समाज की चिंता। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर में सामने आया। यहां पर दामाद और सास ने आपस में शादी कर ली।
 
यहां सास और दामाद में प्यार हो गया और वे दोनों फरार हो गए। मुजफ्फरपुर जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को अपने ही दामाद से प्यार हो गया। दोनों से घर भाग निकले। 
 
उनके भाग जाने के बाद परिजनों ने किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। सास और दामाद 10 महीने बाद कोर्ट में शादी कर वापस लौटे। सास-दामाद की शादी से इलाके में हड़कंप मच गया। 
 
महिला की बेटी ने भी मां की करतूत पर आ‍पत्ति जताई। मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग करने का मामला दर्ज कर‍ लिया।
ये भी पढ़ें
तीसरी लहर की आहट? पंजाब के 2 सरकारी स्कूलों में 20 छात्र कोरोना की चपेट में