• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. punjab : 20 students in 2 schools found Covid positive
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (21:43 IST)

तीसरी लहर की आहट? पंजाब के 2 सरकारी स्कूलों में 20 छात्र कोरोना की चपेट में

punjab
लुधियाना। कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बच्चों को सबसे अधिक खतरा बताया जा रहा है। पंजाब से चिंता बढ़ाने वाली एक खबर सामने आ रही है।

लुधियाना के 2 सरकारी स्कूलों में 20 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से सेहत विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मीडिया खबरों के मुताबिक सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बस्ती जोधेवाल, न्यू सुभाष नगर में 41 विद्यार्थियों के रैपिड टेस्ट किए गए। इसमें से एक ही कक्षा के आठ विद्यार्थी रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव निकले।
सरकारी हाईस्कूल कैलाश नगर में 12 छात्र पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सभी के आरटीजीएस टेस्ट भी करवा दिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट 2 से 3 दिन में आ जाएगी।
ये भी पढ़ें
विपक्ष का हंगामा जारी रहा, पांच बार बाधित होने के बाद राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित