बड़ी खबर, कनाडा ने भारत के लिए सीधी उड़ान पर 21 सितंबर तक बढ़ाया प्रतिबंध
टोरंटो। कनाडा ने देश में कोरोनावायरस (कोरोनावायरस) महामारी के प्रसार को रोकने के मद्देनजर भारत से सीधी यात्री उड़ानों पर लगाये प्रतिबंध को 21 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
कनाडा के यातायात विभाग ने कहा कि कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी की नवीनतम सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह के आधार पर, कनाडा यातायात विभाग नोटिस टू एयरमेन का विस्तार कर रहा है। जिसके तहत भारत से कनाडा के लिए सभी सीधी वाणिज्यिक और निजी यात्री उड़ानों को 21 सितंबर तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के 4,02,188 एक्टिव मरीज है। महामारी की वजह से 4,28,309 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 3,11,39,457 लोग रिकवर हो चुके हैं। देश में 50.86 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।