रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (00:06 IST)

महाराष्ट्र में Corona के 4505 नए मामले, 68 मरीजों की मौत

coronavirus
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4505 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान प्रदेश में 7,568 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 63,57,833 हो गई है, जबकि 68 लोगों की मौत के साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 1,34,064 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब 61,51,956 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 68,375 है। महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.76 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है।(भाषा)