कर्नाटक में कोविड-19 के 1 हजार 186 नए मामले, 24 मौतें
बेंगलुरू, कर्नाटक में कोविड-19 के 1,186 नए मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,19,711 हो गई और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 36,817 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि दिन में 1,776 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई और अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28,59,552 हो गई है।
सोमवार को सामने आए 1,186 नए मामलों में से 296 बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से आए हैं, जहां 410 और मरीजों को छुट्टी मिल गई और एक मरीज की संक्रमण से मृत्यु हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23,316 है।
राज्यभर में कुल मिलाकर अब तक 3,99,78,515 नमूनों की जांच की जा चुकी है। आज 1,32,192 नमूनों की जांच की गई।