रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 3 sisters fell in love with a young man
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (22:57 IST)

यूपी की गजब कहानी, 1 ही युवक को दिल दे बैठीं 3 बहनें, परिजनों ने विरोध किया तो चारों घर से भागे

Rampur
लखनऊ। यह कहानी पूरी फिल्मी है, लेकिन है असली। दरअसल, उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक ही युवक पर 3 सगी बहनों का दिल आ गया। ...और बाद में हुआ यह कि चारों ही घर से फरार हो गए। इनमें 2 बहनें तो बालिग है, लेकिन तीसरी नाबालिग बताई जा रही है। यह मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 
 
जब इस रिश्ते की भनक लड़कियों के परिजनों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया, उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन, लड़कियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वे तीनों लड़के साथ घर से भाग गईं। हालांकि बदनामी के डर से घरवालों ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। अभी भी रिश्तेदारों की मदद से लड़कियों की तलाश कर रहे हैं। 
रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के इस मामले में चूंकि पुलिस में शिकायत नहीं की गई है, इसलिए पुलिस कुछ कर भी नहीं रही है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले तीनों सगी बहनें युवक के साथ गायब हो गई हैं। 
ये भी पढ़ें
किसानों का भारत बंद, जानिए किन राज्यों में हुआ कैसा-कैसा असर...