शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Corona cases increased in west Bengal, restrictions like lockdown in many places
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (13:13 IST)

पश्चिम बंगाल में बढ़े Corona केस, कई स्थानों पर Lockdown जैसी पाबंदियां

पश्चिम बंगाल में बढ़े Corona केस, कई स्थानों पर Lockdown जैसी पाबंदियां - Corona cases increased in west Bengal, restrictions like lockdown in many places
कोलकाता। दुर्गा पूजा के बाद पश्चिम बंगाल में अचानक कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में इजाफा हुआ है। गत 30 दिनों में राज्य में कोरोना के 20 हजार 936 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक संक्रमण पर रोक लगाने के लिए राज्य में 129 कंटेनमेंट झोन बनाए गए हैं। कोलकाता के बरूईपुर इलाके में 24 छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जबकि सबसे ज्यादा 43 कंटेनमेंट झोन नॉर्थ 24 परगना जिले में हैं। बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के बाद राज्य में कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि देखने को मिली है। 
 
प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए सोनारपुर-राजपुर नगर पालिका, बरूईपुर नगरपालिका और जॉयनगर द्वितीय प्रखंड के बाजारों को आज यानी गुरुवार से 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बंगाल के स्वास्थ्य सचिव को 22 अक्टूबर को पत्र भी लिखा था। इसके मुताबिक 30 दिनों में राज्य में कोरोना के 20,936 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 343 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
प्रेंग्‍नेंट हुई 17 साल की लड़की, अंधे मां-बाप से छुपाकर यूट्यूब देख कर डाली डि‍लिवरी, प्रेमी गि‍रफ्तार