शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Elderly woman found Corona infected at Indore airport, prevented from going to Dubai
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (18:35 IST)

इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमित मिली बुजुर्ग महिला, दुबई जाने से रोका

इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमित मिली बुजुर्ग महिला, दुबई जाने से रोका - Elderly woman found Corona infected at Indore airport, prevented from going to Dubai
इंदौर (मध्‍यप्रदेश)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित पाई गई 72 वर्षीय महिला को एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया। इसके बाद महिला को संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए स्थानीय देखभाल केंद्र में भर्ती करा दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने बताया, इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। इस तय प्रक्रिया के मुताबिक बुधवार को 104 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 72 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई।

उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला इंदौर के बिजलपुर क्षेत्र की रहने वाली है और वह कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक पहले ही ले चुकी हैं। कौरव ने बताया, हमने संक्रमित महिला को एहतियातन इंदौर में कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए देखभाल केंद्र भेज दिया है। हालांकि महिला में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है। महिला के मुताबिक हाल के दिनों में उसने इंदौर के बाहर कोई यात्रा भी नहीं की है।

इससे पहले, 26 वर्षीय युवक को 15 सितंबर को और 68 वर्षीय महिला को 13 अक्टूबर को एयर इंडिया की हर बुधवार चलने वाली इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था क्योंकि वे इंदौर के हवाई अड्डे पर त्वरित जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिवाली से पहले लग सकता है महंगाई का झटका, बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम