शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. number of cases of AY 4.2 variant of Corona in Karnataka is 7
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (19:27 IST)

कर्नाटक में Corona के AY 4.2 वैरिएंट के मामलों की संख्या 7 हुई

coronavirus
बेंगलुरु। बेंगलुरु में कोरोनावायरस (Coronavirus) के डेल्टा एवाई 4.2 वैरिएंट के 3 नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या 7 हो गई है। यह वैरिएंट दूसरे कुछ देशों में तेजी से फैल रहा है।
 
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉक्टर रणदीप सिंह ने बताया कि राज्य में (एवाई 4.2 वैरिएंट के) मामलों की संख्या सात हो गई है। तीन मामले बेंगलुरु से जबकि चार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आए।
 
सिंह ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले नियंत्रण में हैं। सरकार विदेश से राज्य में आने वाले लोगों के लिए आगमन से 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य करने जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट को एयर सुविधा नामक ऐप पर अपलोड करना होगा। इसके अतिरिक्त पृथक-वास में रहने जैसी कोई पाबंदियां नहीं होगीं।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 के तेजी से फैलने वाले इस वैरिएंट से निपटने के लिए कई कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट से मौत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एक या दो रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।