गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Katrina Kaif and her affair with Salman Khan Ranbir Kapoor Akshay Kumar and vicky kaushal
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (14:52 IST)

कैटरीना कैफ का नाम विक्की कौशल से पहले इन 3 स्टार के साथ जुड़ चुका है, सलमान- रणबीर और...

कैटरीना कैफ का नाम विक्की कौशल से पहले इन 3 स्टार के साथ जुड़ चुका है, सलमान- रणबीर और| Katrina Kaif and her affair with Salman Khan Ranbir Kapoor Akshay Kumar and vicky kaushal
कैटरीना कैफ के बारे में चर्चा गर्म है कि विक्की कौशल ने उनकी लाइफ में एंट्री ले ली है और जल्दी ही दोनों शादी करने जा रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टि न कैटरीना ने की है और न ही विक्की ने। फिल्म वाले भले ही 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसे गाने बनाते हो, लेकिन खुद इस पर अमल नहीं कर पाते। वैसे विक्की पहले 'मर्द' नहीं हैं जिन्होंने कैटरीना का दिल जीता है। इसके पहले 3 स्टार्स के साथ कैटरीना का नाम जुड़ा है। 

1) सलमान खान 
सलमान खान ने कैटरीना के करियर को तब सहारा दिया जब वे बोरिया बिस्तर बांधकर वापस जाने की तैयारी में थी। बूम बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई और कैटरीना का विदेशी चेहरा और हिंदी मजाक का विषय बन गई। पर सल्लू को कैटरीना में स्टार नजर आई और उन्होंने कैटरीना को सहारा दिया। कैटरीना उनके बेहद नजदीक आ गईं। कहते हैं कि वे तो सलमान के साथ शादी करने के लिए तैयार थीं, लेकिन न जाने क्यों सलमान इसके लिए राजी नहीं थे और इससे कैटरीना नाराज होकर उनसे दूर हो गईं। 

2) रणबीर कपूर 
सलमान से खफा होने के बाद कैटरीना कैफ का दिल रणबीर कपूर पर आ गया। बात लिव-इन-रिलेशनशिप तक आ पहुंची। दोनों साथ-साथ रहने लगे। एक बार फिर कैटरीना का दिल शादी करने के लिए मचल उठा, लेकिन रणबीर राजी नहीं हुए। कैटरीना के दिल को बहुत ठेस पहुंची। रणबीर से ब्रेक-अप लेकर वे फिर सलमान के पास लौटीं। सलमान ने उनके करियर में फिर मदद की और इस बार मामले को दोस्ती तक ही रखा। 

3) अक्षय कुमार 
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने कई फिल्में साथ की। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इसको लेकर दोनों का नाम जोड़ा गया, लेकिन असल में दोनों के बीच कुछ नहीं था। यह तो फिल्म को चलाने के लिए एक चाल थी। 

4) विक्की कौशल
अब विक्की कौशल ने अपना कौशल दिखाते हुए कैटरीना का दिल जीता है। सुनने में आया है कि वे शादी के लिए भी तैयार हैं। क्या इस बार कैटरीना की शादी होगी? इंतजार कीजिए, इसका जवाब आने वाले दिनों में खुद ब खुद मिल जाएगा। 
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव के साथ फिल्म 'भीड़' का हिस्सा होंगी भूमि पेडनेकर