• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 28 march 2025 live update
Last Updated : शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (23:45 IST)

म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी? - Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 28 march 2025 live update
Latest News Today Live Updates in Hindi: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से भारी तबाही। रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई। म्यांमार में भूकंप से 20 की मौत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई भूकंप पर चिंता। उन्होंने कहा कि भारत हर संभव मदद के लिए तैयार है। पल पल की जानकारी...


11:09 PM, 28th Mar
आसाराम को जमानत : गुजरात उच्च न्यायालय ने बलात्कार के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयंभू संत आसाराम को शुक्रवार को तीन महीने के लिए अस्थायी जमानत दे दी। उच्चतम न्यायालय ने 7 जनवरी को गुजरात पुलिस द्वारा दर्ज बलात्कार के मामले में आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम ज़मानत दी थी। फिलहाल वह राजस्थान के जोधपुर में आयुर्वेदिक उपचार करा रहे हैं। सोमवार को तीन महीने की अवधि समाप्त होने वाली थी, इसलिए उनके वकीलों ने गुजरात उच्च न्यायालय में तीन महीने के लिए अतिरिक्त जमानत प्रदान करने का अनुरोध किया।

09:46 PM, 28th Mar
म्यांमार में भूकंप से 140 से ज्यादा की मौत : थाईलैंड और पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई। भूकंप से म्यांमार में कम से कम 144 लोगों की मौत हो गई जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। म्यांमा के दूसरे बड़े शहर मांडले के निकट दोपहर के समय 7.7 तीव्रता का भूकंप आया और इसके बाद 6.4 तीव्रता का तेज झटका भी महसूस किया गया। हालांकि हताहतों और तबाही की पूरी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है - खासतौर पर म्यांमार में, जो दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। यह देश गृहयुद्ध की चपेट में है और सूचना तंत्र पर कड़ा नियंत्रण है।

04:04 PM, 28th Mar
-थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनवात्रा ने भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई।
-म्यांमार के सरकारी एमआरटीवी टेलीविजन ने बताया कि देश की सैन्य सरकार की ने जिन छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा की है उनमें राजधानी नेपीता और मांडले भी शामिल हैं, क्योंकि दोपहर में भूकंप और उसके बाद शक्तिशाली झटके अब भी जारी हैं।
 

03:21 PM, 28th Mar
-बैंकॉक के आपातकालीन बचावकर्ताओं ने बताया कि भूकंप के कारण इमारत ढहने के बाद 7 लोगों को बचाया गया और 2 लोगों की मौत हो गई।
-ढाका और चटगांव सहित बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बांग्लादेश सीमा के पास म्यांमा के मांडले में था।

03:09 PM, 28th Mar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।

01:20 PM, 28th Mar
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार दोपहर को 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं।

12:33 PM, 28th Mar
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे इमारतें हिल गईं। जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था। 

11:22 AM, 28th Mar
राणा सांगा पर सपा सांसद रामलाल सुमन के बयान पर राज्यसभा में हंगामा। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राणा सांगा को बताया देश का हीरो। खरगे बोले, हम राणा सांसगा की वीरता का सम्मान करते हैं। सभापति जगदीप धनखड़ बोले, इतिहास पर टिप्पणी करना सही नहीं। 

11:12 AM, 28th Mar
उच्चतम न्यायालय ने ‘भड़काऊ’ गीत मामले में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गुजरात पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को खारिज किया। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग है, नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना अदालत का कर्तव्य है। कविता, नाटक, फिल्म, व्यंग्य, कला सहित साहित्य मानव जीवन को अधिक सार्थक बनाते हैं। यह सुनिश्चित करना अदालत का कर्तव्य है कि संविधान और उसके आदर्शों का उल्लंघन न हो।

07:56 AM, 28th Mar
-जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 3 कांस्टेबल बलिदान, 3 आतंकी ढेर। इलाके सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी। 
-आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच महामुकाबला। 

07:35 AM, 28th Mar
-दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के सरकारी घर से कथित तौर पर अधजले नोट मिलने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। 
-आधिकारिक आवास पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के संबंध में जांच का सामना कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरण के खिलाफ इस उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं की हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी।
 
 

07:33 AM, 28th Mar
केदारनाथ धाम में मंदिर के तीस मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है। रील, वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।