गुरुवार, 27 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi will visit Nagpur on March 30
Last Modified: नागपुर , गुरुवार, 27 मार्च 2025 (23:06 IST)

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

Narendra Modi
PM Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक जाएंगे और माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे। हेडगेवार और आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर के स्मारक नागपुर के रेशिमबाग क्षेत्र में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में स्थित हैं। भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को इन स्मारकों का दौरा करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। आरएसएस के इतिहास के एक जानकार ने बताया, यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री रहते हुए कोई नेता डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने 2007 में स्मारक का दौरा किया था, लेकिन वह उस समय प्रधानमंत्री पद पर आसीन नहीं थे।
उन्होंने कहा कि मोदी इससे पहले एक प्रचारक के तौर पर स्मारक पर आए थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार यहां आएंगे। बावनकुले ने बताया कि मोदी दीक्षाभूमि भी जाएंगे, जहां डॉ. बीआर आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour