मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP MP pradeep purohit says, Modi was Chhatrapati Shivaji Maharaj in his previous life
Last Updated : मंगलवार, 18 मार्च 2025 (15:51 IST)

किसने कहा पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में मचा हंगामा

modi ji
Shivaji Maharaj and PM Modi : ओडिशा के बारगढ़ से भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित ने लोकसभा में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। पुरोहित के बयान पर बवाल मच गया। विपक्षी सांसदों ने पीएम मोदी के बयान की कड़ी निंदा की और इसे शिवाजी महाराज की विरासत का राजनीतिकरण बताया। 
 
भाजपा सांसद पुरोहित ने अपने बयान में कहा कि गंधमादन पहाड़ी क्षेत्र में एक संत रहते हैं- गिरिजा बाबा। बाबा ने उनको एक बार एक बातचीत में कहा था कि भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वजन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। पुरोहित ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हीं की तरह भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के प्रयत्न में जुटे हैं।
 
भाजपा सांसद के बयान पर बवाल मच गया। विपक्षी सांसदों के हंगामें के बीच सदन में पीठासीन दिलीप सैकिया ने प्रदीप पुरोहित के बयान की जांच के बाद सदन की कार्यवाही से उसे हटाने का निर्देश जारी किया है।
 
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी सांसद के बयान का वीडियो शेयर कर दिया और इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया। गायकवाड़ ने कहा कि कि महाराष्ट्र में शिव प्रेमियों की अस्मिता को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेता साजिश को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा को शिवद्रोही बताता हुए कहा कि हम ये अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर भी लोग प्रदीप पुरोहित पर जमकर निशाना साध रहे हैं। लोगों का कहना है कि छत्रपति शिवाजी का किसी पार्टी से संबंध नहीं था, ये तुलना उचित नहीं है। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी की सुनीता विलियम्स को चिट्‍ठी, भारत आने का न्योता