शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 25 april 2025 live update
Last Updated : शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (15:00 IST)

BSF का बड़ा फैसला, ऑक्ट्रोई पोस्ट पर सभी नागरिकों की आवाजाही रोकी

Border Security Force
Latest News Today Live Updates in Hindi: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बड़े आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच तेज कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि भारत छोड़ने की समय सीमा बीत जाने के बाद कोई पाकिस्तानी देश में न रहे। पल पल की जानकारी...

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। दोनों परीक्षाओं में 54 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। ALSO READ: UP बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को, 54 लाख छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

-सेना प्रमुख आज श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस आतंकी हमले में 2 विदेशियों समेत 26 लोग मारे गए थे।
-नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी आज अनंतनाग जाएंगे। आतंकी हमले में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे।

त्राल में आतंकी आसिफ शेख का घर ब्लास्ट से उड़ाया, पहलगाम हमले में आया था नाम 
-बांदीपोरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया। 
-सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी आज सुबह श्रीनगर पहुंचे। जम्मू कश्मीर में तैनात बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पहलगाम भी जाएंगे। 

सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी उपराज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। चीफ ऑफ आर्म्ड स्टाफ (सीओएएस) जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करेंगे, जबकि सेना के शीर्ष कमांडर उन्हें मंगलवार के हमले के बाद सुरक्षा स्थिति और उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देंगे
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे। 22 अप्रैल को हुए हमले में घायल लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए बादामीबाग छावनी में सेना के बेस अस्पताल का दौरा करेंगे। राहुल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर सकते हैं।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रत्यक्ष या परोक्ष कार्रवाई करने का समय आ गया है। आयोग ने कहा कि वह पहलगाम की घटना से अत्यंत आहत है और उम्मीद करता है कि सरकार जवाबदेही तय करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी और हमलावरों को न्याय के कठघरे में लाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि भारत छोड़ने की समय सीमा बीत जाने के बाद कोई पाकिस्तानी देश में न रहे।
जम्मू में भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच नागरिकों के लिए सीमा बंद कर दी गई है। बीएसएफ ने सुचेतगढ़ में ऑक्ट्रोई पोस्ट पर सभी नागरिकों की आवाजाही रोक दी है, जो जीरो लाइन को देखने के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है।