बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 23 april 2025 live update
Last Updated : बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (20:49 IST)

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर PM मोदी के आवास पर ढाई घंटे चली CCS की बैठक

Narendra Modi
Latest News Today Live Updates in Hindi: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ दिल्ली लौट आए। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर सीसीएस की अहम बैठक करीब ढाई घंटे चली। गृहमंत्री अमित शाह ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। आतंकी हमले में 2 विदेशियों समेत 26 की मौत, 13 अन्य घायल। पल पल की जानकारी...


08:44 PM, 23rd Apr
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर सीसीएस की अहम बैठक करीब ढाई घंटे चली।

03:24 PM, 23rd Apr
-उच्चतम न्यायालय ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में बुधवार को एक मिनट का मौन रखा।
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करनी चाहिए और उनके सुझाव भी लेने चाहिए। उन्होंने यह भी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं तथा आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
-राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को बहुत दर्दनाक बताते हुए कहा कि इस तरह पर्यटकों की जान लेना अकल्पनीय है।
-मुंबई और सनराइजर्स के बीच आईपीएल मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे खिलाड़ी।
 

12:31 PM, 23rd Apr
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अमित शाह, आतंक के आगे भारत नहीं झुकेगा। दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हमले के मद्देनजर अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही समाप्त कर दिया। सीतारमण प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) का हिस्सा हैं।

12:00 PM, 23rd Apr
रक्षा मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला, सेना को अलर्ट रहने के निर्देश, वायुसेना और नौसेना को भी सतर्क रहने को कहा गया। 

11:45 AM, 23rd Apr
-जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गोवा के 50 से अधिक पर्यटक श्रीनगर के होटलों में फंसे हुए हैं। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें वापस लाने की कोशिशें जारी हैं।

11:00 AM, 23rd Apr
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
-CCS की बैठक का समय बदला, अमित शाह के दिल्ली लौटने के बाद शाम 6 बजे होगी सीसीएस की बैठक। पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता। 


10:58 AM, 23rd Apr
नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में कोई वृद्धि न हो। मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइनें श्रीनगर के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी संचालित करेंगी। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में ज्यादातर पर्यटकों समेत कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
 

10:19 AM, 23rd Apr
गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के पुलिस हेडर्क्वाटर पहुंच कर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। 

09:13 AM, 23rd Apr
-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारी पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।
-गृहमंत्री अमित शाह आज श्रीनगर में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचेंगे। अमित शाह पुलिस हेड र्क्वाटर में श्रद्धांजलि देंगे। वेे आज पहलगाम में हमले वाली जगह भी जाएंगे।  
-पहलगाम आतंकी हमले के बाद कटरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

08:06 AM, 23rd Apr
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन है। ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप का भारत को समर्थन, जानिए क्या कहा?

07:44 AM, 23rd Apr
पहलगाम में आतंकियों की तलाश में आज सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन जारी। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की टीम आतंकियों की तलाश में जुटे। हमले की जांच के लिए NIA की टीम आज पहलगाम पहुंचेगी। 

07:29 AM, 23rd Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ दिल्ली लौटे। NSA अजित डोभाल भी साथ। दिल्ली लौटते ही एक्शन में दिखे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ली बैठक। बैठक में विदेशमंत्री जयशंकर भी शामिल। 11  बजे CCS की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी। 

07:27 AM, 23rd Apr
-आतंकी हमले के विरोध में आज जम्मू कश्मीर बंद। 
-आज पहलगाम जा सकते हैं गृहमंत्री अमित शाह। 
-पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की।