बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Trump supports india on pahalgam terrorist attack
Last Modified: बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (07:57 IST)

पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप का भारत को समर्थन, जानिए क्या कहा?

pahalgam terrorist attack
Pahalgam terrorist attack : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन है। ALSO READ: Pahalgam में 5 से 6 आतंकियों ने चुन-चुनकर चलाईं गोलियां, लोगों ने कहा- लेना होगा पुलवामा जैसा बदला
 
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।
 
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर मंगलवार अपराह्न हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।
 
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत की यात्रा पर हैं। वेंस और उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। ALSO READ: Pahalgam attack : नहीं सुना पाए इस्लाम की आयत तो पिता को किया गोलियों से छलनी, बदहवास बेटी ने बयां किया खौफनाक मंजर
 
वेंस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस खौफनाक हमले के शोक में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। 13 अन्य घायल हो गए। बैसरन घाटी में आतंकियों की तलाश में सेना, सीआर पीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान जुटे हुए हैं। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: कुछ ही देर में पहलगाम पहुंचेंगे अमित शाह, मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि