• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 people were burnt alive by pouring petrol in the train
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (10:38 IST)

ट्रेन में पेट्रोल डाल 3 लोगों को जिंदा जलाया, इस एंगल से पुलिस कर रही जांच

ट्रेन में पेट्रोल डाल 3 लोगों को जिंदा जलाया, इस एंगल से पुलिस कर रही जांच - 3 people were burnt alive by pouring petrol in the train
केरल के कोझिकोड में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। कोझिकोड में रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने यात्री को आग लगा दी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक आग में कई लोग झुलस गए और हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

आग की वजह से अलप्पुझा-कन्नूर एग्जिक्यूटिव एक्सप्रेस के यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींची थी। जिसके बाद ट्रेन धीमी होने पर आरोपी शख्स फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि मृतकों की पहचान हो चुकी है। घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में दहशत फेल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 9 बजकर 45 मिनट की है, जब ट्रेन कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन में बैठने को लेकर दो लोगों में लड़ाई हो गई और शख्स ने दूसरे यात्री को आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि हादसे में कम से कम आठ लोग झुलस गए है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पतालों में भेजा गया।

दरअसल, जब ट्रेन कन्नूर पहुंची, तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों की खबर सामने आने के बाद पटरियों का निरीक्षण किया गया जहां उन्हें महिला और बच्चे सहित 3 शव बरामद हुए। मृतको की पहचान मत्तनूर निवासी रहमत, उसकी बहन और उसकी 2 साल की बेटी के रूप में हुई है।
Edited by navin rangiyal  
ये भी पढ़ें
औरत के शरीर को सुंदर रखता है गधी के दूध का साबुन, मेनका गांधी ने ये क्या कह डाला!