• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There will be severe heat in these 10 states of the country
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (10:32 IST)

मौसम विभाग का अलर्ट, देश के इन 10 राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग का अलर्ट, देश के इन 10 राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी - There will be severe heat in these 10 states of the country
नई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में फरवरी के महीने में ही गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया था। इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। अप्रैल के महीने में देश के 10 राज्‍यों बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और पंजाब में अप्रैल के महीने में हीटवेव पड़ने की आशंका जताई गई है।

खबरों के अनुसार, मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में मार्च के महीने में तापमान सामान्य से ज्यादा होने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हुई बेमौसम बारिश के चलते मार्च पिछले 73 वर्षों में शीर्ष दस सबसे ठंडे मार्च में शामिल हो गया।इस बीच देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक सामान्य से ज्यादा तापमान होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों तथा प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। उसने कहा कि इस दौरान मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने का अनुमान है।

गौरतलब है कि अगर मैदानी इलाके का अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों कोस्टल एरिया में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो उसे हीटवेव घोषित किया जाता है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
ट्रेन में पेट्रोल डाल 3 लोगों को जिंदा जलाया, इस एंगल से पुलिस कर रही जांच