गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi will challenge the Modi surname sentence in Surat court today
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (08:34 IST)

मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में देंगे चुनौती

मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में देंगे चुनौती - Rahul Gandhi will challenge the Modi surname sentence in Surat court today
नई दिल्ली। राहुल गांधी आज सोमवार को मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के फैसले को चुनौती देंगे। इसके लिए आज वे सूरत जाएंगे। बताया जा रहा है कि कई कांग्रेस नेता इस दौरान राहुल गांधी के साथ रहेंगे।

दरअसल, 'मोदी सरनेम' को लेकर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। वे गुजरात की सूरत स्थित सत्र अदालत में अपील दाखिल करेंगे। पिछले दिनों राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मामले में लगाए गए मानहानि केस में दोषी ठहराया गया था और दो साल की सजा दी गई थी। राहुल गांधी के खिलाफ दायर इस मानहानि के मुकदमे में अदालत ने उन्हें 23 मार्च को दोषी करार दिया था।

क्या था मामला : बता दें कि सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर राहुल की ओर से की गई एक टिप्पणी के संबंध में दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में उन्हें 23 मार्च को दोषी करार देते हुए 2 साल की जेल और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। कोर्ट द्वारा 2 साल की सज़ा सुनाई थी। हालांकि, अदालत ने राहुल गांधी को उसी दिन जमानत भी दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी थी, ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सकें। इस मामले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी अयोग्य करार कर दी गई थी। राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उस टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘सभी चोरों का सरनाम मोदी क्यों है?’

राहुल गांधी मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल करने के लिए सत्र अदालत में मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे अपील दाखिल कर सकते हैं। 
Edited By Navin Rangiyal (भाषा इनपुट)
ये भी पढ़ें
एक्शन में इंदौर प्रशासन, बेलेश्वर महादेव मंदिर के अवैध निर्माण पर सुबह 5 बजे चला बुलडोजर